पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की डांस की वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इसकी वजह है कि दलजीत दोसांझ ने विल स्मिथ के एक मुलाकात के दौरान अपने पंजाबी गीतों पर विल स्मिथ को झूमने पर मजबूर कर दिया वही विल स्मिथ ने भंगड़ा प्रकार माहौल को और मजेदार बनाया सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के अनुसार विल स्मिथ द्वारा अपने फोन पर दलजीत की तस्वीर दिखाने से होती है जिसके बाद कुछ हल्की मुस्कान लिए विल स्मिथ अपने जोशीले अंदाज में भांगड़ा करते नजर आए वही सफेद कुर्ता पजामा और चटख लाल पगड़ी में दलजीत दोसांझ ने भी माहौल को मनोरंजन बनाया