मलयालम भाषा की फिल्म माय डियर कुट्टी चेतन जो की 1984 में रिलीज हुई थी भारत की पहली 3D फिल्म थी जिसका निर्देशन जीजो पुननूस और निर्माण उनके पिता नवोदय अपचन ने किया था फिल्म की कहानी एक अदृश्य भूत के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक जादूगर अपना गुलाम बना लेता है और तीन बच्चे उसे भूत को जादूगर से छुड़ाकर उसे दोस्ती कर लेते हैं फिल्म में जादूगर की भूमिका में श्री धरन नायर वही छोटे बच्चों के किरदार में सोनिया , मास्टर सुरेश , मास्टर अरविंद ,और दिलीप ताहिल नजर आए थे एक जानकारी के अनुसार इस फिल्म ने उसे वक्त 2.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया था इस फिल्म की सफलता के बाद इसे 14 साल बाद हिंदी में छोटा चेतन नाम से भी डब किया गया था इस फिल्म का भी निर्देशन की जीजो ने ही किया था इस फिल्म की भी खूब पसंद किया गया था इसने 1998 में 10 करोड रुपए का बिजनेस किया था। कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा को छोटा चेतन के लेवल की कोई दूसरी 3D फिल्म बनाने में काफी समय लग गया था आज भी यह फिल्म बेहतरीन फिल्मों में से एक है
