Notice: Function as_next_scheduled_action was called incorrectly. as_next_scheduled_action() was called before the Action Scheduler data store was initialized Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.6.) in /home/u198568750/domains/funflixworld.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function as_next_scheduled_action was called incorrectly. as_next_scheduled_action() was called before the Action Scheduler data store was initialized Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 3.1.6.) in /home/u198568750/domains/funflixworld.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
भोजपुरी बिरहा गायक का बेटा सोनू बनारसी बना भोजपुरी फिल्मों का हीरो। -
14 Dec 2025, Sun

भोजपुरी बिरहा गायक का बेटा सोनू बनारसी बना भोजपुरी फिल्मों का हीरो।

भोजपुरी बिरहा गायक का बेटा सोनू बनारसी बना भोजपुरी फिल्मों का हीरो।

भोजपुरी बिरहा गायक का बेटा सोनू बनारसी बना भोजपुरी फिल्मों का हीरो।

सोनू बनारसी की भोजपुरी फिल्म “जनम जनम के साथ” की शूटिंग लखनऊ हुई पूरी।

मुंबई, 4 दिसंबर 2025। एस० बी० एफ प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “जनम जनम के साथ” की लखनऊ में शूटिंग पूरी होने के बाद मुंबई में फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य स्टार्ट हो चूका है। निर्देशक हेमराज वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म “जनम जनम के साथ” में पहली बार गायक से नायक बने भोजपुरी फिल्म नवोदित सोनू बनारसी बड़े पर्दे पर अभिनय करते नज़र आयेंगे।

सैकड़ो भोजपुरी अल्बम के गाने में अपनी आवाज से भोजपुरीया दर्शको के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुके बनारसी अब फ़िल्मी पर्दे पर पहचान बनाने की पूरी प्रयास कर रहे हैं। मुंबई में एक प्रेस वार्ता में फिल्म अभिनेता सोनू बनारसी ने बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का निवासी हूँ, पर लखनऊ में मेरी पूरी पढ़ाई लिखाई हुई है। मेरे पिता स्वर्गीय बचानू राम कुशवाहा एक बिरहा गायक थे, उनकी विरासत मुझे मिली है। आज मैं गर्व से कहता हूँ कि बचानू राम कुशवाहा का बेटा हूँ। पिता जी की बदौलत ही मैं आज यहाँ तक पहुंच पाया हूँ।

पहली बार फिल्म निर्देशक हेमराज वर्मा के साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं अपने से सीनियर अभिभावक भोजपुरी गायक और कलाकार – कुणाल सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और भोजपुरी के तमाम गायकों से बहुत कुछ सीख कर यहाँ तक पंहुचा हूँ। मैं पूरा प्रयास करूँगा कि भोजपुरी समाज के लिए बेहतर फिल्में करूँ और भोजपुरी समाज का नाम रोशन करूँ। आप सभी से अनुरोध है कि मेरी पहली भोजपुरी फिल्म “जनम जनम के साथ” जब भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो, एक बार आप देख कर अपना आशीर्वाद जरूर दें। सोनू बनारसी ने कहा, “मैं अपनी पहली फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ। मैंने इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत की है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।”

निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि सोनू बनारसी को फिल्म “जनम जनम के साथ” से भोजपुरी फिल्म जगत में लांच कर रहा हूँ, ये एक बेहतर उम्दा कलाकार हैं जो बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। इनमें गायकी के साथ साथ अभिनय कूट कूट के भरा है। जल्द ही फ़िल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज़ करूँगा, फ़िलहाल मुंबई में फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं, जिसका संगीत छोटे बाबा और अमन श्लोक ने तैयार किया है। फिल्म “जनम जनम के साथ” एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर पारिवारिक फिल्म है। सोनू बनारसी एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।”

भोजपुरी फिल्म “जनम जनम के साथ” के निर्माता सोनू कुमार कुशवाहा, लेखक-निर्देशन हेमराज वर्मा, फाइट अशोक यादव,छायांकन ओम मिश्रा, गीत प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा, अनूप मिश्रा और हरेराम डेंजर, संगीत अमन श्लोक, छोटे बाबा, गायक: इंदु सोनाली, आलोक कुमार, सोनू बनारसी, प्रियंका सिंह और सोमी शैलेश, प्रोडक्शन हेड विकास महतो, मुकेश प्रजापति और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट हैं – सोनू बनारसी, मनी भट्टाचार्य, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, बालेखर सिंह, सी.पी. भट्ट, साहब लालघारी और प्रीति मौर्या ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।रसी की भोजपुरी फिल्म “जनम जनम के साथ” शूटिंग पूरी लखनऊ में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *