सन 1975 में आई हिंदी फिल्म आंधी जो कि संजीव कुमार सुचित्रा सेन अभिनीत एक शानदार फिल्म थी। फिल्म के निर्देशक गुलजार साहब थे। फिल्म फिल्म के अन्य दिग्गज कलाकार थे ओमप्रकाश ए के हंगल ओम शिवपुरी। इन्हीं कलाकारों के बीच जूनियर आर्टिस्ट ग्रुप से एक बहुत ही प्रतिभावान कलाकार का जन्म होता है जिसका नाम रमेश गोयल है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के रहने वाले रमेश गोयल अब तक 200 ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर सलमान जैसे सुपरस्टारों के साथ काम करने वाले रमेश गोयल मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण में मामा मारीच का रोल निभा कर उन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी। आमिर खान के साथ फिल्म सरफरोश में एक इंस्पेक्टर का किरदार उन्होंने बखूबी निभा कर अपनी अलग ही पहचान बनाई है।