भोजपुरी के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर अनुज तिवारी का धार्मिक भजन मां का जगराता रिलीज हुआ जिसको लिखा है निर्भय मयंक ने और गाया है अनुज तिवारी और अलका झा ने ।
साईं सरगम म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज हुए इस भजन के प्रोड्यूसर है बैजू राम और इस भजन के म्यूजिक डायरेक्टर स्वयं अनुज तिवारी है और कंपोज भी उन्होंने ही किया है इससे पहले अनुज तिवारी ने रवि किशन विराज भट्ट राखी सावंत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भोजपुरी के फिल्मों में म्यूजिक और सिंगिंग किया है । एक दर्जन से भी ज्यादा की फिल्में अनुज तिवारी ने की है जिनमें से प्रमोद प्रेमी की सीता जइसन भौजी हमार, बाबुल का चौखट, तेरा मेरा टशन, व्रत सोलह सोमवार के, दिल फसल तोहार दुपट्टा में आदि फिल्मों में अनुज तिवारी ने अपने म्यूजिक और सिंगिंग से सजाया है