6 Oct 2025, Mon

हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास, बने ब्लूमबर्ग की ग्लोबल पॉप पावर लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय सिंगर

हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास, बने ब्लूमबर्ग की ग्लोबल पॉप पावर लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय सिंगर

हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास, बने ब्लूमबर्ग की ग्लोबल पॉप पावर लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय सिंगर

भारत में दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा, अनिरुद्ध रविचंदर जैसे सिंगर्स का क्रेज चरम पर है, लेकिन इस बार सुर्खियां बटोरी हैं ‘द हिट मशीन’ हिमेश रेशमिया ने।
ब्लूमबर्ग की ग्लोबल पॉप पावर लिस्ट में जगह पाकर हिमेश ने न सिर्फ अपना खोया स्टारडम लौटाया, बल्कि ग्लोबल म्यूजिक सीन पर भारतीय संगीत की धाक भी जमा दी।

यह लिस्ट सात परफॉर्मेंस मेट्रिक्स पर आधारित है — जिसमें लाइव परफॉर्मेंस से होने वाली इनकम, टिकट सेल्स, एल्बम और डिजिटल सेल्स, यूट्यूब व्यूअरशिप और स्ट्रीमिंग डेटा शामिल है। इस मुकाम पर हिमेश अब बेयोंसे, कोल्डप्ले, शकीरा, पोस्ट मेलोन और सबरीना कारपेंटर जैसे मेगास्टार्स के साथ खड़े हैं।

अपने करियर में हिमेश 2000 से अधिक हिट गाने दे चुके हैं, यूट्यूब पर 200 बिलियन+ व्यूज़ हासिल कर चुके हैं और हालिया प्रोजेक्ट बैडास रवि कुमार के जरिए Gen-Z ऑडियंस तक अपनी पकड़ मजबूत की है। उनका सफर भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में मेहनत, री-इन्वेंशन और ग्लोबल अपील की मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *