मशहूर भोजपुरी और नेपाली फिल्मों के सुपरस्टार विराज भट्ट के पुत्र समीर भट्ट की फिल्म बलिदान का ट्रेलर रिलीज हुआ
नेपाली और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले विराज भट्ट के पुत्र समीर भट्ट की नई आने वाली नेपाली फिल्म बलिदान का ट्रेलर इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म एक एक्शन ड्रामा है जो की काफी अच्छा बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर का रिव्यू काफी अच्छा देखने को मिल रहा है। समीर भट्ट ने 2024 में 12 गांव नाम के नेपाली फिल्म से डेब्यू किया था।
जो काफी सफल रही थी। फिल्म बलिदान 29 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार समीर भट्ट सौगात मल्ला अर्पण थापा कविता राय रिचा शर्मा सुनील छेत्री आदि हैं।
ए ए एस यू सेन प्रोडक्शंस के बैनर तले बने इस फिल्म के प्रोड्यूसर पवन ब्रेड फोर्ट बिष्ट है।
फिल्म के लेखक दर्शन जी और डायरेक्टर संतोष सेन है। वही फिल्म के म्यूजिक सुजान चापगाई का है।