31 Jul 2025, Thu

मशहूर फिल्म पी आर ओ राजू कारिया की बेटी सोनल कारिया ने सलमान खान से लगाई गुहार

मशहूर फिल्म पी आर ओ राजू कारिया की बेटी सोनल कारिया ने सलमान खान से लगाई गुहार

मशहूर फिल्म पी आर ओ राजू कारिया की बेटी सोनल कारिया ने सलमान खान से लगाई गुहार

स्वर्गीय अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी और मशहूर फिल्म पी आर ओ राजू कारिया की बेटी सोनल कारिया को इन दिनों आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है
जिसके चलते उन्होंने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है
आपको बता दे कि सलमान खान और इंदर कुमार बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्होंने सलमान खान के साथ “वांटेड” “तुमको ना भूल पाएंगे ” में काम भी किया है
बॉलीवुड में दिग्गज पी आर ओ के रूप में पहचान बनाने वाले स्वर्गीय राजू कारिया की बेटी है सोनल कारिया जिनकी शादी इंदर कुमार के साथ 2003 मे हुई थी जो की महज 5 महीने मे ही ओ शादी टूट गई उस वक्त सोनल गर्भवती थी। और बाद में सोनल ने बेटी को जनम दिया फ़िर वही सोनल ने दीपेश नामक व्यक्ति से शादी की थी लेकिन दुर्भाग्यवश वो शादी भी नाकामयाब रही और दूसरी शादी से सोनल को एक संतान हुई थी।
2017 मे हार्ट अटैक के चलते इंदर कुमार का निधन हो गया था
जिसके बाद सोनल के जिंदगी में उतार चढ़ाओ चलता गया कुछ काम ना होने की वजह से भी सोनल को परेशानियों से झूझना पड़ा। पिता स्वर्गीय राजू कारिया साल 2020 मे उनका निधन हो गया था । सोनल बताती है कि उनके पिता की आर्थिक स्थिति भी कोई खास नहीं थी चूंकि सलमा और इंदर कुमार की दोस्ती बहुत ही अच्छी थी तो वहीं सोनल ने एक उम्मीद के साथ सलमा खान से मदद की गुहार लगाई है वो चाहती है कि सलमान उन्हें उनके टैलेंट के हिसाब काम दे चाहे वो प्रोडक्शन का हो या असिस्टेंट का।
क्योंकि सलमान खान हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *